Example of Future Perfect continuous Tense

Example of Future Perfect continuous TenseLet’s Start :- Example of Future Perfect continuous Tense in Hindi

पहचान :- वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि आता है पर इस टैंस में समय(Time) का जिक्र जरूर आता है उस Tense को Future Perfect Continuous Tense कहा जाता है। इस टैंस में Helping verb Will/Shall + have been का प्रयोग होता है और Verb की पहिली क्रिया के साथ ing लगता है।

इसके इलावा इस टैंस में I,We के साथ Shall + have been का प्रयोग और बाकी सभी के साथ ( जैसे :- He, She ,It, Any Name, You) Will + have been का प्रयोग होगा।

इस टैंस में समय कई बार निच्छित और कई बार अनिच्छित दिया होता है, निच्छित समय के साथ Since और अनिच्छित समय के साथ For का प्रयोग होगा।

Since (निच्छित) For (अनिच्छित)
सुबह से, दोपहर से, शाम से,

कल से,रविवार से,जनवरी से,

बचपन से,1995 से, 2 बजे से आदि।

एक दिन से, दो दिनों से, कई दिनों से,

एक साल से, दो सालों से, कई सालों से,

एक महीने से, दो महीनों से, कई महीनों से,

पिछले महीने से, पिछले साल से आदि।

Negative :-वाक्य को ना वाचक बनाने के लिए Helping verb Will/Shall  के बाद have not  been लगाया जाता है।

Interrogative: – प्रश्न वाचक बनाने के लिए Will/Shall को वाक्य के शुरुआत में और have been Subject के ठीक बाद में लगाया जाता है और अंत में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) का प्रयोग होता है।

Interrogative Negative  :-अगर वाक्य को प्रश्न वाचक और ना वाचक बनाना है तो Helping verb Will/Shall को वाक्य के शुरुआत में Subject से ठीक पहले लगाया जाता है और have not  been Subject से ठीक बाद में लगाया जायेगा और अंत में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) का प्रयोग होता है।

Rules in English:-Example of Future Perfect continuous Tense

1) Simple Sub +Will/Shall +have +been  +v1 +ing +obj +since/for.
2) Negative Sub +Will/Shall +have +not +been  +v1 +ing +obj +since/for.
3) Interrogative Will/Shall +Sub +have +been  +v1 +ing +obj +since/for?
4) Interrogative Negative Will/Shall +Sub +have +not +been  +v1 +ing +obj +since/for?

Examples:-Example of Future Perfect continuous Tense

Sr no. Punjabi English
1) आप सुबह से उसका इंतजार कर रहे होगे। You will have been waiting for him since morning.
2) आप सुबह से उसका इंतजार नहीं कर रहे होगे। You will have not been waiting for him since morning.
3) क्या आप सुबह से उसका इंतजार कर रहे होगे? Will You have been waiting for him since morning?
4) क्या आप सुबह से उसका इंतजार नहीं कर रहे होगे? Will You have not been waiting for him since morning?

If you enjoyed the post of Future Perfect Continuous Tense, please share and comment on it.

Regards 

Er. Nachhattar Singh ( CEO, blogger, youtuber, Motivational speaker)

Previous                      Home                            First

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *